Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



अय्यूब 38:14

पवित्र बाइबल

प्रात: का प्रकाश पहाड़ों व घाटियों को देखने लायक बना देता है। जब दिन का प्रकाश धरती पर आता है तो उन वस्तुओं के रूप वस्त्र की सलवटों की तरह उभर कर आते हैं। वे स्थान रूप को नम मिट्टी की तरह जो दबोई गई मुहर की ग्रहण करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

4 क्रॉस रेफरेंस  

अय्यूब, क्या तूने कभी प्रात: के प्रकाश को धरती पर छा जाने को कहा है और क्या कभी उससे दुष्टों के छिपने के स्थान को छोड़ने के लिये विवश करने को कहा है

दुष्ट लोगों को दिन का प्रकाश अच्छा नहीं लगता क्योंकि जब वह चमचमाता है, तब वह उनको बुरे काम करने से रोकता है।

तू प्रकाश से मण्डित है जैसे कोई व्यक्ति चोंगा पहने। तूने व्योम जैसे फैलाये चंदोबा हो।

तूने जल की चादर से धरती को ढका। जल ने पहाड़ों को ढक लिया।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों