Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



अय्यूब 28:22

पवित्र बाइबल

मृत्यु और विनाश कहा करते है कि हमने तो बस विवेक की बाते सुनी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

6 क्रॉस रेफरेंस  

मृत्यु का स्थान परमेश्वर की आँखों के सामने खुला है, परमेश्वर के आगे विनाश का स्थान ढका नहीं है।

सागर की गहराई कहती है, ‘मुझ में विवेक नहीं।’ और समुद्र कहता है, ‘यहाँ मुझ में ज्ञान नहीं है।’

विवेक धरती के हर व्यक्ति से छुपा हुआ है। यहाँ तक की ऊँचे आकाश के पक्षी भी विवेक को नहीं देख पाते हैं।

“तो अब, मेरे पुत्रों, मेरी बात सुनो। वो धन्य है! जो जन मेरी राह पर चलते हैं।

पाताल के अधिकारी दूत को उन्होंने अपने राजा के रूप में लिया हुआ था। इब्रानी भाषा में उनका नाम है अबद्दोन और यूनानी भाषा में वह अपुल्लयोन (अर्थात् विनाश करने वाला) कहलाता है।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों