Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



अय्यूब 25:1

पवित्र बाइबल

फिर शूह प्रदेश के निवासी बिल्दद ने उत्तर देते हुये कहा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

5 क्रॉस रेफरेंस  

फिर शूही प्रदेश के बिल्दद ने उत्तर देते हूए कहा:

अय्यूब के तीन मित्र थे:तेमानी का एलीपज, शूही का बिलदद और नामाती का सोपर। इन तीनों मित्रों ने अय्यूब के साथ जो बुरी घटनाएँ घटी थीं, उन सब के बारे में सुना। ये तीनों मित्र अपना—अपना घर छोड़कर आपस में एक दूसरे से मिले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के पास जा कर उसके प्रति सहानुभूति प्रकट करें और उसे ढाढस बँधायें।

“यदि ये बातें सत्य नहीं हैं तो कौन प्रमाणित कर सकता है कि मैंने झूठ कहा है? कौन दिखा सकता है कि मेरे शब्द प्रलयमात्र हैं?”

“परमेश्वर शासक है और हर व्यक्ति को चाहिये की परमेश्वर से डरे और उसका मान करे। परमेश्वर अपने स्वर्ग के राज्य में शांति रखता है।

इसके बाद शूह प्रदेश के बिलदद ने उत्तर देते हुए कहा,




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों