यहोयादा का पुत्र बनायाह सेनापति था, सादोक और एब्यातार याजक थे।
शेवा सचिव था। सादोक और एब्यातार याजक थे।
यहोयादा का पुत्र बनायाह करेतियों और पलेतियों का शासक था, और दाऊद के पुत्र महत्वपूर्ण प्रमुख थे।
सुलैमान ने तब यहोयादा के पुत्र बनायाह को योआब के स्थान पर सेनापति बनाया। सुलैमान ने एब्यातार के स्थान पर सादोक को महायाजक बनाया।