महली का पुत्र एलीआजर था। किन्तु एलीआजर का कोई पुत्र न था।
एलीआजर बिना पुत्रों के मरा। उसकी केवल पुत्रियाँ थीं। एलीआजर की पुत्रियों ने अपने सम्बन्धियों से विवाह किया उनके सम्बन्धी कीश के पुत्र थे।
महारी के पुत्र याजिय्याह के पुत्र शोहम और जक्कू नाम के थे।
कीश का पुत्र यरह्योल था