मरारी के वंशज महली, मूशी और उसका पुत्र याजिय्याह थे।
मरारी के पुत्र महली और मूशी थे। महली के पुत्र एलीआजार और कीश थे।
यिश्शिय्याह मीका का भाई था। यिश्शिय्याह का पुत्र जकर्याह था।
महारी के पुत्र याजिय्याह के पुत्र शोहम और जक्कू नाम के थे।
एलीआजार, पीनहास का पिता था। पीनहास, अबीशू का पिता था।
मरारी के पुत्र थे महली और मूशी। ये सभी परिवार इस्राएल के पुत्र लेवी के थे।