Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



1 इतिहास 15:10

पवित्र बाइबल

उज्जीएल के परिवार समूह के एक सौ बारह लोग थे। अम्मीनादाब उनका प्रमुख था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

8 क्रॉस रेफरेंस  

तब दाऊद ने सादोक और एब्यातार याजकों से कहा कि वे उसके पास आएं। दाऊद ने ऊरीएल, असायाह, योएल, शमायाह और अम्मीनादाब लेवीवंशियों को भी अपने पास बुलाया।

हेब्रोन के परिवार समूह के अस्सी लोग थे। एलीएल उनका प्रमुख था।

कहात के चार पुत्र थे। वे अम्राम, यिसहार हेब्रोन और उज्जीएल थे।

कहात के पुत्र यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल थे।

ये कहात के वंशज थेः अम्मीनादाब, कहात का पुत्र था। कोरह, अम्मीनादाब का पुत्र था। अस्सीर, कोरह का पुत्र था।

अम्राम के बच्चे हारून, मूसा और मरियम थे। हारून के पुत्र नादाब, अबीहू, एलीआजार और ईतामार थे।

कहात एक सौ तैंतीस वर्ष जीवित रहा। कहात के पुत्र थे अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल।

उज्जीएल के पुत्र थे मीशाएल एलसापान और सित्री।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों