लेवी के परिवार समूह से चार हजार छः सौ पुरुष थे।
शिमोन के परिवार समूह से सात हजार एक सौ व्यक्ति थे। वे युद्ध के लिये तैयार वीर सैनिक थे।
यहोयादा उस समूह में था। वह हारून के परिवार से प्रमुख था। यहोयादा के साथ तीन हजार सात सौ पुरुष थे।
दाऊद ने हारून के वंशजों और लेवीवंशियों को एक साथ बुलाया।