यतूर, नापीश और केदमा थे। वे इश्माएल के पुत्र थे।
हदर, तेमा, यतूर, नापीश और केदमा हुए।
मिश्मा, दूमा, मस्सा, हदद, तेमा,
कतूरा इब्राहीम की रखैल थी। उसने जिम्रान, योक्षान, मदान, मिद्दान, यिशबाक और शूह को जन्म दिया। योक्षान के पूत्र्र शबा और ददान थे।
उन्होंने हग्री और यतूर, नापीश और नोदाब लोगों के विरुद्ध युद्ध आरम्भ किया।