ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




हबक्कूक 3:5 - सरल हिन्दी बाइबल

उनके आगे-आगे महामारी चलती थी; तथा पीछे-पीछे घातक रोग.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके सामने महामारियाँ चलती हैं और उसके पीछे विध्वंसक नाश चला करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पांवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके आगे-आगे महामारी गई, और पीछे-पीछे महाज्‍वर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके आगे-आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें



हबक्कूक 3:5
10 क्रॉस रेफरेंस  

जब वह आगे बढ़ते हैं, अग्नि उनके आगे-आगे बढ़ते हुए उनके समस्त शत्रुओं को भस्म करती जाती है.


मैं तुम पर एक तलवार भेजूंगा, जो वाचा को तोड़ने का पूरा बदला लेगी. जब तुम अपने नगरों में इकट्‍ठे होंगे, मैं तुम्हारे बीच महामारी भेजूंगा, और तुम शत्रुओं के अधीन कर दिए जाओ.


अब इस्राएली कठिन परिस्थिति में याहवेह के सामने शिकायत करने लगे. जब याहवेह को उनका बड़बड़ाना सुनाई पड़ा, तब उनका क्रोध भड़क उठा और उनके बीच में याहवेह की आग जल उठी, परिणामस्वरूप छावनी के किनारे जल गए.


मैं उन पर महामारी डालकर उनको बाहर निकाल दूंगा. इसके बाद मैं तुमसे एक ऐसे राष्ट्र को उत्पन्‍न करूंगा, जो इनसे अधिक संख्या में और बलवान होगा.”


वे दुर्भिक्ष के प्रभाव से नाश हो जाएंगे, महामारी उन्हें चट कर जाएगी और बड़ा दयनीय होगा उनका विनाश; मैं उन पर वन्य पशुओं के दांत प्रभावी कर दूंगा, धूलि में रेंगते जंतुओं का विष भी.