Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




हबक्कूक 3:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 उसके आगे-आगे महामारी गई, और पीछे-पीछे महाज्‍वर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 उसके सामने महामारियाँ चलती हैं और उसके पीछे विध्वंसक नाश चला करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पांवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 उसके आगे आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 उनके आगे-आगे महामारी चलती थी; तथा पीछे-पीछे घातक रोग.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 उसके आगे-आगे मरी फैलती गई, और उसके पाँवों से महाज्वर निकलता गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




हबक्कूक 3:5
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसके आगे-आगे अग्‍नि जाती है, जो उसके बैरियों को चारों ओर भस्‍म करती है!


मैं तुम पर शत्रु का आक्रमण कराऊंगा जो तुमसे विधान-भंग का प्रतिशोध लेगा। यदि तुम अपने नगरों में एकत्र होगे तो मैं तुम पर महामारियां भेजूंगा और तुम शत्रुओं के हाथ में पड़ जाओगे।


लोग शिकायत करने लगे। उन्‍होंने प्रभु को भला-बुरा कहा। प्रभु ने यह सुना। उसका क्रोध भड़क उठा। प्रभु की आग उनके मध्‍य प्रज्‍वलित हो गई और उसने पड़ाव के कुछ बाहरी क्षेत्रों को भस्‍म कर दिया।


मैं महामारी के द्वारा इनको मार डालूंगा, और इनको उत्तराधिकार से वंचित करूँगा। किन्‍तु मैं तुझे एक ऐसे राष्‍ट्र का पिता बनाऊंगा जो इन इस्राएलियों से अधिक महान् और बलवान राष्‍ट्र होगा।’


अकाल उन्‍हें तबाह कर देगा, घोर ताप से वे भस्‍म हो जाएंगे; असाध्‍य महामारियां उन्‍हें घेर लेंगी, मैं उनके विरुद्ध हिंसक पशु, भूमि पर रेंगनेवाले विषैले जन्‍तु भेजूंगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों