उन्होंने हर एक वस्तु को उसके लिए सही समय में ही बनाया है. उन्होंने मनुष्य के हृदय में अनंत काल का अहसास जगाया, फिर भी मनुष्य नहीं समझ पाता कि परमेश्वर ने शुरू से अंत तक क्या किया है.
श्रेष्ठगीत 2:11 - सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि देख लो! जाड़ा जा रहा है; वर्षा ऋतु भी हो चुकी है. पवित्र बाइबल देखो, शीत ऋतु बीत गई है, वर्षा समाप्त हो गई और चली गई है। Hindi Holy Bible क्योंकि देख, जाड़ा जाता रहा; वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देख, शरद ऋतु बीत गई, वर्षा भी बरस कर जा चुकी, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि देख, जाड़ा जाता रहा, वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि देख, सर्दी जाती रही; वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है। |
उन्होंने हर एक वस्तु को उसके लिए सही समय में ही बनाया है. उन्होंने मनुष्य के हृदय में अनंत काल का अहसास जगाया, फिर भी मनुष्य नहीं समझ पाता कि परमेश्वर ने शुरू से अंत तक क्या किया है.
इसके उत्तर में मेरे प्रियतम ने मुझसे कहा, “उठो, मेरी प्रियतमा, मेरी सुंदरी, मेरे साथ चलो.
देश में फूल खिल चुके हैं; गुनगुनाने का समय आ चुका है, हमारे देश में कबूतरों का गीत सुनाई देने लगा है.
येरूशलेम से शांति की बात करो, उनसे कहो कि अब उनकी कठिन सेवा खत्म हो चुकी है, क्योंकि उनके अधर्म का मूल्य दे चुका है, उसने याहवेह ही के हाथों से अपने सारे पापों के लिए दो गुणा दंड पा लिया है.
इसके पहले तुम अंधकार थे, मगर अब प्रभु में ज्योति हो. इसलिये ज्योति की संतान की तरह स्वभाव करो.