Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




श्रेष्ठगीत 2:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 क्योंकि देख, जाड़ा जाता रहा, वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 देखो, शीत ऋतु बीत गई है, वर्षा समाप्त हो गई और चली गई है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 क्योंकि देख, जाड़ा जाता रहा; वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 देख, शरद ऋतु बीत गई, वर्षा भी बरस कर जा चुकी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 क्योंकि देख लो! जाड़ा जा रहा है; वर्षा ऋतु भी हो चुकी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 क्योंकि देख, सर्दी जाती रही; वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




श्रेष्ठगीत 2:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

उसने सब कुछ ऐसा बनाया कि अपने अपने समय पर वे सुन्दर होते हैं; फिर उसने मनुष्यों के मन में अनादि–अनन्त काल का ज्ञान उत्पन्न किया है, तौभी जो काम परमेश्‍वर ने किया है, वह आदि से अन्त तक मनुष्य समझ नहीं सकता।


रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है;


मेरा प्रेमी मुझ से कह रहा है, “हे मेरी प्रिय, हे मेरी सुन्दरी, उठकर चली आ;


पृथ्वी पर फूल दिखाई देते हैं, चिड़ियों के गाने का समय आ पहुँचा है, और हमारे देश में पिन्डुक का शब्द सुनाई देता है।


यरूशलेम से शान्ति की बातें कहो; और उससे पुकारकर कहो कि तेरी कठिन सेवा पूरी हुई है, तेरे अधर्म का दण्ड अंगीकार किया गया है : यहोवा के हाथ से तू अपने सब पापों का दूना दण्ड पा चुका है।


“धन्य हैं वे, जो शोक करते हैं, क्योंकि वे शांति पाएँगे।


क्योंकि तुम तो पहले अन्धकार थे परन्तु अब प्रभु में ज्योति हो, अत: ज्योति की सन्तान के समान चलो


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों