धर्मी अपने पालतू पशु के जीवन का भी ध्यान रखता है, किंतु दुर्जन द्वारा प्रदर्शित दया भी निर्दयता ही होती है.
व्यवस्थाविवरण 25:4 - सरल हिन्दी बाइबल तुम दांवनी करते बैल के मुख को मुखबन्धनी न बांधना. पवित्र बाइबल “जब तुम अन्न को अलग करने के लिये पशुओं का उपयोग करो तब उन्हें खाने से रोकने के लिए उनके मुँह को न बाँधो। Hindi Holy Bible दांवते समय चलते हुए बैल का मुंह न बान्धना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘दंवरी करते हुए बैल का मुंह न बांधना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बान्धना। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बाँधना। (1 कुरि. 9:9) |
धर्मी अपने पालतू पशु के जीवन का भी ध्यान रखता है, किंतु दुर्जन द्वारा प्रदर्शित दया भी निर्दयता ही होती है.
सौंफ की दंवरी पटरे से नहीं की जाती, और न ही जीरे के ऊपर गाड़ी का पहिया चलाया जाता है; किंतु सौंफ की दंवरी तो लाठी से और जीरे की मुगदर से की जाती है.
एफ्राईम एक प्रशिक्षित बछिया है जिसे अन्न दांवना अच्छा लगता है; इसलिये मैं उसके सुंदर गर्दन पर एक जूआ रखूंगा. मैं एफ्राईम को हांकूंगा, यहूदाह को हल चलाना ज़रूरी है, और याकोब को मिट्टी तोड़ना ज़रूरी है.