वे नगर के बाहर निकले ही थे कि योसेफ़ ने अपने घर के भंडारी को आदेश दिया, “उठो, उनका पीछा करो. जब तुम उन तक पहुंच जाओ, तो उनसे कहना, ‘भलाई का बदला तुम बुरे से क्यों दे रहे हो?
व्यवस्थाविवरण 2:16 - सरल हिन्दी बाइबल फिर जब इस्राएली समुदाय से अंत में सभी योद्धा मिट गए, पवित्र बाइबल “जब सभी योद्धा मर गए और लोगों के बीच से सदा के लिए समाप्त हो गए। Hindi Holy Bible जब सब योद्धा मरते मरते लोगों के बीच में से नाश हो गए, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब युद्ध के योग्य सब पुरुष समाप्त हो गए और इस्राएली लोगों के मध्य मर गए, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “जब सब योद्धा मरते मरते लोगों के बीच में से नष्ट हो गए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “जब सब योद्धा मरते-मरते लोगों के बीच में से नाश हो गए, |
वे नगर के बाहर निकले ही थे कि योसेफ़ ने अपने घर के भंडारी को आदेश दिया, “उठो, उनका पीछा करो. जब तुम उन तक पहुंच जाओ, तो उनसे कहना, ‘भलाई का बदला तुम बुरे से क्यों दे रहे हो?
हर एक व्यक्ति, जो साक्षी तंबू के निकट आएगा, उसके लिए मृत्यु दंड अवश्य आनी है. क्या हमारा विनाश निश्चित ही है?”
कादेश-बरनेअ से यात्रा शुरू कर ज़ेरेद नदी के पार उतरने के बीच का समय था अड़तीस साल, जब तक इस पीढ़ी के सारे योद्धा इस्राएली समुदाय से नाश न हो गए, जैसा याहवेह द्वारा ली गई शपथ में कहा गया था.
यहोशू द्वारा उनका ख़तना करने के पीछे कारण यह था: वे सभी, जो मिस्र से निकले हुए थे, सभी पुरुषों और सभी योद्धाओं की मृत्यु, मिस्र से आने के बाद, निर्जन प्रदेश में, रास्ते में ही हो चुकी थी.