Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 2:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 जब युद्ध के योग्‍य सब पुरुष समाप्‍त हो गए और इस्राएली लोगों के मध्‍य मर गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 “जब सभी योद्धा मर गए और लोगों के बीच से सदा के लिए समाप्त हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 जब सब योद्धा मरते मरते लोगों के बीच में से नाश हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 “जब सब योद्धा मरते मरते लोगों के बीच में से नष्‍ट हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 फिर जब इस्राएली समुदाय से अंत में सभी योद्धा मिट गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 “जब सब योद्धा मरते-मरते लोगों के बीच में से नाश हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 2:16
5 क्रॉस रेफरेंस  

वे नगर से अधिक दूर नहीं गए थे कि यूसुफ ने अपने गृह-प्रबन्‍धक से कहा, ‘जाओ, उन लोगों का पीछा करो। जब तुम उनके निकट पहुँचो, तब उन से कहना, “क्‍यों तुम लोगों ने भलाई के बदले बुराई की? क्‍यों तुमने मेरे स्‍वामी का चाँदी का चषक चुराया?


प्रभु के निवास-स्‍थान के निकट आने वाले प्रत्‍येक व्यक्‍ति की मृत्‍यु हो जाती है। क्‍या हम सब के सब मर जाएंगे?’


‘जब हमने कादेश-बर्नेअ मरूद्यान से प्रस्‍थान किया था, तब से जेरद नदी को पार करने तक अड़तालीस वर्ष व्‍यतीत हुए हैं। इस प्रकार सम्‍पूर्ण एक पीढ़ी, अर्थात् युद्ध के योग्‍य पुरुष, हमारे पड़ाव के मध्‍य से समाप्‍त हो चुके हैं; जैसी शपथ प्रभु ने उनसे खायी थी।


तब प्रभु मुझसे बोला था,


यहोशुअ ने समस्‍त पुरुषों का इस कारण खतना किया: जो इस्राएली पुरुष मिस्र देश से बाहर निकले थे और जो सैनिक थे, उन सब की मृत्‍यु मार्ग में, निर्जन प्रदेश में, मिस्र देश से निकलने के बाद हो चुकी थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों