लैव्यव्यवस्था 20:4 - सरल हिन्दी बाइबल
यदि उस देश के निवासी उस व्यक्ति को अनदेखा कर दें, जिसने अपनी संतान में से किसी को मोलेख को भेंट किया है, और उसका वध न करें,
अध्याय देखें
सम्भव है साधारण लोग उस व्यक्ति की उपेक्षा करें। सम्भव है वे उस व्यक्ति को न मांरे जिसने बच्चों को मोलेक को दिया है।
अध्याय देखें
और यदि कोई अपनी सन्तान मोलेक को बलिदान करे, और जनता उसके विषय में आनाकानी करे, और उसको मार न डाले,
अध्याय देखें
यदि देश के लोग उस मनुष्य की, जिसने अपनी सन्तान मोलेक देवता को दी है, देखी-अनदेखी करेंगे और उसे मृत्युदण्ड नहीं देंगे,
अध्याय देखें
और यदि कोई अपनी सन्तान मोलेक को बलिदान करे, और जनता उसके विषय में आनाकानी करे और उसको मार न डाले,
अध्याय देखें
यदि कोई अपनी एक संतान मोलेक को चढ़ाए, और लोग उसके विषय में आँखें मूँद लें, और उसे मार न डालें,
अध्याय देखें
और यदि कोई अपनी सन्तान मोलेक को बलिदान करे, और जनता उसके विषय में आनाकानी करे, और उसको मार न डाले,
अध्याय देखें