लैव्यव्यवस्था 20:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 और यदि कोई अपनी सन्तान मोलेक को बलिदान करे, और जनता उसके विषय में आनाकानी करे और उसको मार न डाले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 सम्भव है साधारण लोग उस व्यक्ति की उपेक्षा करें। सम्भव है वे उस व्यक्ति को न मांरे जिसने बच्चों को मोलेक को दिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 और यदि कोई अपनी सन्तान मोलेक को बलिदान करे, और जनता उसके विषय में आनाकानी करे, और उसको मार न डाले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 यदि देश के लोग उस मनुष्य की, जिसने अपनी सन्तान मोलेक देवता को दी है, देखी-अनदेखी करेंगे और उसे मृत्युदण्ड नहीं देंगे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 यदि कोई अपनी एक संतान मोलेक को चढ़ाए, और लोग उसके विषय में आँखें मूँद लें, और उसे मार न डालें, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 यदि उस देश के निवासी उस व्यक्ति को अनदेखा कर दें, जिसने अपनी संतान में से किसी को मोलेख को भेंट किया है, और उसका वध न करें, अध्याय देखें |