कुछ लोग एक लकवा पीड़ित को बिछौने पर उनके पास लाए. उनका विश्वास देख येशु ने रोगी से कहा, “तुम्हारे लिए यह आनंद का विषय है: तुम्हारे पाप क्षमा हो गए हैं.”
लूका 7:48 - सरल हिन्दी बाइबल तब प्रभु येशु ने उस स्त्री से कहा, “तुम्हारे पाप क्षमा कर दिए गए हैं.” पवित्र बाइबल तब यीशु ने उस स्त्री से कहा, “तेरे पाप क्षमा कर दिये गये हैं।” Hindi Holy Bible और उस ने स्त्री से कहा, तेरे पाप क्षमा हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब येशु ने उस स्त्री से कहा, “तुम्हारे पाप क्षमा हो गये।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसने स्त्री से कहा, “तेरे पाप क्षमा हुए।” नवीन हिंदी बाइबल और यीशु ने उस स्त्री से कहा,“तेरे पाप क्षमा हो गए हैं।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसने स्त्री से कहा, “तेरे पाप क्षमा हुए।” |
कुछ लोग एक लकवा पीड़ित को बिछौने पर उनके पास लाए. उनका विश्वास देख येशु ने रोगी से कहा, “तुम्हारे लिए यह आनंद का विषय है: तुम्हारे पाप क्षमा हो गए हैं.”
उनके इस विश्वास को देख मसीह येशु ने लकवे के रोगी से कहा, “पुत्र, तुम्हारे पाप क्षमा हो चुके हैं.”
लकवे के रोगी से क्या कहना सरल है, ‘तुम्हारे पाप क्षमा हुए’ या यह, ‘उठो! अपना बिछौना उठाकर चले जाओ’?
मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि यह मुझसे इतना अधिक प्रेम इसलिये करती है कि इसके बहुत पाप क्षमा कर दिए गए हैं; किंतु वह, जिसके थोड़े ही पाप क्षमा किए गए हैं, प्रेम भी थोड़ा ही करता है.”