शलोमोन ने महीन सन के कपड़े से नीले, बैंगनी और लाल रंग का पर्दा बनाया और उस पर उन्होंने करूबों की आकृति काढ़ दी.
लूका 23:45 - सरल हिन्दी बाइबल सूर्य अंधियारा हो गया, मंदिर का पर्दा फटकर दो भागों में बांट दिया गया. पवित्र बाइबल सूरज भी नहीं चमक रहा था। उधर मन्दिर में परदा फट कर दो टुकड़े हो गया। Hindi Holy Bible और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच में फट गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सूर्य का प्रकाश जाता रहा और मन्दिर का परदा बीच से फट कर दो टुकड़े हो गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच से फट गया, नवीन हिंदी बाइबल सूर्य का प्रकाश नहीं रहा, और मंदिर का परदा बीच में से फट गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच से फट गया, (आमो. 8:9; इब्रा. 10:19) |
शलोमोन ने महीन सन के कपड़े से नीले, बैंगनी और लाल रंग का पर्दा बनाया और उस पर उन्होंने करूबों की आकृति काढ़ दी.
उसी क्षण मंदिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक दो भागों में विभाजित कर दिया गया, पृथ्वी कांप उठी, चट्टानें फट गईं