हमारे पापों के कारण ही उसे रौंदा गया, हमारे अधर्म के कामों के कारण वह कुचला गया; उसके कोड़े खाने से, हम चंगे हुए.
लूका 23:16 - सरल हिन्दी बाइबल इसलिये मैं उसे कोड़े लगवाकर छोड़ देता हूं.” [ पवित्र बाइबल इसलिये मैं इसे कोड़े मरवा कर छोड़ दूँगा।” Hindi Holy Bible इसलिये मैं उसे पिटवाकर छोड़ देता हूं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए मैं इसे पिटवा कर छोड़ दूँगा।” [ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये मैं उसे पिटवाकर छोड़ देता हूँ।” नवीन हिंदी बाइबल इसलिए मैं इसे ताड़ना देकर छोड़ दूँगा।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए मैं उसे पिटवाकर छोड़ देता हूँ।” |
हमारे पापों के कारण ही उसे रौंदा गया, हमारे अधर्म के कामों के कारण वह कुचला गया; उसके कोड़े खाने से, हम चंगे हुए.
तब पिलातॉस ने उनके लिए बार-अब्बास को मुक्त कर दिया किंतु येशु को कोड़े लगवाकर क्रूसित करने के लिए भीड़ के हाथों में सौंप दिया.
भीड़ को संतुष्ट करने के उद्देश्य से पिलातॉस ने उनके लिए बार-अब्बास को विमुक्त कर दिया तथा मसीह येशु को कोड़े लगवाकर क्रूस-मृत्युदंड के लिए उनके हाथों में सौंप दिया.
पिलातॉस ने तीसरी बार उनसे प्रश्न किया, “क्यों? क्या है उसका अपराध? मुझे तो उसमें मृत्यु दंड देने योग्य कोई दोष नहीं मिला. मैं उसे कोड़े लगवाकर छोड़ देता हूं.”
“किसी का न्याय मत करो तो तुम्हारा भी न्याय नहीं किया जाएगा. किसी पर दोष मत लगाओ तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा. क्षमा करो तो तुम्हें भी क्षमा किया जाएगा.
पौलॉस ने उन्हें उत्तर दिया, “उन्होंने हमें बिना किसी मुकद्दमे के सबके सामने पिटवाया, जबकि हम रोमी नागरिक हैं, फिर हमें कारागार में भी डाल दिया और अब वे हमें चुपचाप बाहर भेजना चाह रहे हैं! बिलकुल नहीं! स्वयं उन्हीं को यहां आने दीजिए, वे ही हमें यहां से बाहर छोड़ देंगे.”