लूका 11:35 - सरल हिन्दी बाइबल ध्यान रहे कि तुम्हारे भीतर छिपा हुआ उजाला अंधकार न हो. पवित्र बाइबल सो ध्यान रहे कि तुम्हारे भीतर का प्रकाश अंधकार नहीं है। Hindi Holy Bible इसलिये चौकस रहना, कि जो उजियाला तुझ में है वह अन्धेरा न हो जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए इस बात का ध्यान रखो कि जो ज्योति तुम में है, वह अन्धकार न हो जाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये चौकस रहना कि जो उजियाला तुझ में है वह अन्धेरा न हो जाए। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए चौकस रह कि तेरे भीतर का उजियाला कहीं अंधकार न बन जाए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए सावधान रहना, कि जो उजियाला तुझ में है वह अंधेरा न हो जाए। |
क्या तुमने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है, जो स्वयं को बुद्धिमान समझता है? उसकी अपेक्षा एक मूर्ख से कहीं अधिक अपेक्षा संभव है.
“शरीर का दीपक आंख है. इसलिये यदि तुम्हारी आंख निरोगी है, तुम्हारा सारा शरीर उजियाला होगा.
तुम्हारे शरीर का दीपक तुम्हारी आंख हैं. यदि तुम्हारी आंख निरोगी हैं, तुम्हारा सारा शरीर उजियाला होगा किंतु यदि तुम्हारी आंखें रोगी हैं, तो तुम्हारा शरीर भी अंधियारा होगा.
इसलिये यदि तुम्हारा सारा शरीर उजियाला है, उसमें ज़रा सा भी अंधकार नहीं है, तब वह सब जगह उजाला देगा—जैसे एक दीप अपने उजाले से तुम्हें उजियाला देता है.”
जिस व्यक्ति में ये गुण मौजूद नहीं हैं, वह अंधा है या धुंधला देखता है क्योंकि वह अपने पिछले पापों से शुद्ध होने को भुला चुका है.
ये घमंड भरी व्यर्थ की बातों से उन लोगों को कामुकता की शारीरिक अभिलाषाओं में लुभाते हैं, जो मार्ग से भटके लोगों में से बाल-बाल बचकर निकल आए हैं.
तुम्हारा तो यह दावा है, मैं धनी हूं, मैं समृद्ध हो गया हूं तथा मुझे कोई कमी नहीं है, किंतु तुम नहीं जानते कि वास्तव में तुम तुच्छ, अभागे, अंधे तथा नंगे हो.