लूका 11:35 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 इसलिए सावधान रहना, कि जो उजियाला तुझ में है वह अंधेरा न हो जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 सो ध्यान रहे कि तुम्हारे भीतर का प्रकाश अंधकार नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 इसलिये चौकस रहना, कि जो उजियाला तुझ में है वह अन्धेरा न हो जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 इसलिए इस बात का ध्यान रखो कि जो ज्योति तुम में है, वह अन्धकार न हो जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 इसलिये चौकस रहना कि जो उजियाला तुझ में है वह अन्धेरा न हो जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल35 इसलिए चौकस रह कि तेरे भीतर का उजियाला कहीं अंधकार न बन जाए। अध्याय देखें |