ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 4:8 - सरल हिन्दी बाइबल

धन्य है वह व्यक्ति, जिसके पापों का हिसाब प्रभु कभी न लेंगे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

धन्य है वह पुरुष जिसके पापों को परमेश्वर ने गिना नहीं हैं!”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धन्‍य है वह मनुष्‍य, जिसके पाप का लेखा प्रभु नहीं रखता!”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्‍वर पापी न ठहराए।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

धन्य है वह मनुष्य जिसके पाप का लेखा प्रभु कभी नहीं लेगा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।” (भज. 32:2)

अध्याय देखें



रोमियों 4:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

धन्य हैं वे, जिनके अपराध क्षमा कर दिए गए, जिनके पापों को ढांप दिया गया है.


धन्य है वह व्यक्ति, जिसके पापों का हिसाब याहवेह कभी न लेंगे. तथा जिसके हृदय में कोई कपट नहीं है.


“मसीह ने काठ पर स्वयं” अपने शरीर में हमारे पाप उठा लिए कि हम पाप के लिए मरकर तथा धार्मिकता के लिए जीवित हो जाएं. “उनके घावों के द्वारा तुम्हारी चंगाई हुई है.


मसीह ने भी पापों के लिए एक ही बार प्राणों को दे दिया—एक धर्मी ने सभी अधर्मियों के लिए—कि वह तुम्हें परमेश्वर तक ले जाएं. उनकी शारीरिक मृत्यु तो हुई किंतु परमेश्वर के आत्मा के द्वारा वह जीवित किए गए.