Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 4:8 - पवित्र बाइबल

8 धन्य है वह पुरुष जिसके पापों को परमेश्वर ने गिना नहीं हैं!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 धन्‍य है वह मनुष्‍य, जिसके पाप का लेखा प्रभु नहीं रखता!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्‍वर पापी न ठहराए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 धन्य है वह मनुष्य जिसके पाप का लेखा प्रभु कभी नहीं लेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 धन्य है वह व्यक्ति, जिसके पापों का हिसाब प्रभु कभी न लेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 4:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

धन्य है वह जन जिसके पाप क्षमा हुए। धन्य है वह जन जिसके पाप धुल गए।


धन्य है वह जन जिसे यहोवा दोषी न कहे, धन्य है वह जन जो अपने गुप्त पापों को छिपाने का जतन न करे।


उसने क्रूस पर अपनी देह में हमारे पापों को ओढ़ लिया। ताकि अपने पापों के प्रति हमारी मृत्यु हो जाये और जो कुछ नेक है उसके लिए हम जीयें। यह उसके उन घावों के कारण ही हुआ जिनसे तुम चंगे किये गये हो।


क्योंकि मसीह ने भी हमारे पापों के लिए दुःख उठाया। अर्थात् वह जो निर्दोष था हम पापियों के लिये एक बार मर गया कि हमें परमेश्वर के समीप ले जाये। शरीर के भाव से तो वह मारा गया पर आत्मा के भाव से जिलाया गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों