अनेक स्त्रियां दूर खड़ी हुई यह सब देख रही थी. वे गलील प्रदेश से येशु की सेवा करती हुई उनके पीछे-पीछे आ गई थी.
रोमियों 16:6 - सरल हिन्दी बाइबल मरियम को नमस्कार. उसने तुम्हारे लिए बहुत परिश्रम किया है. पवित्र बाइबल मरियम को, जिसने तुम्हारे लिये बहुत काम किया है नमस्कार। Hindi Holy Bible मरियम को जिस ने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और मरियम को भी, जिसने आप लोगों के लिए इतना कठिन परिश्रम किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मरियम को, जिसने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार। नवीन हिंदी बाइबल मरियम को नमस्कार कहना, जिसने तुम्हारे लिए बहुत परिश्रम किया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मरियम को जिसने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार। |
अनेक स्त्रियां दूर खड़ी हुई यह सब देख रही थी. वे गलील प्रदेश से येशु की सेवा करती हुई उनके पीछे-पीछे आ गई थी.
यदि तुम मात्र अपने बंधुओं का ही नमस्कार करते हो तो तुम अन्यों से अतिरिक्त ऐसा कौन सा सराहनीय काम कर रहे हो? क्या गैर-यहूदी भी ऐसा ही नहीं करते?
प्रभु के कर्मी त्रिफेना तथा त्रुफ़ोसा को नमस्कार. मेरे प्रिय परसिस को नमस्कार. उसने प्रभु में अथक परिश्रम किया है.
उस कलीसिया को नमस्कार, जो उनके घर में इकट्ठा होती है. मेरे प्रिय मित्र ईपाएनेतॉस को नमस्कार. आसिया प्रदेश में उसी ने सबसे पहले मसीह को स्वीकार किया था.
आन्द्रोनिकॉस तथा यूनियस को नमस्कार. ये मेरे संबंधी तथा सहबंदी हैं. प्रेरितों में इनका स्थान वर्णनीय है. ये भी मुझसे पहले मसीह में आ चुके थे.
प्रिय भाई बहनो, तुमसे हमारी विनती है कि तुम उनकी सराहना करो, जो तुम्हारे बीच लगन से परिश्रम कर रहे हैं, जो प्रभु में तुम्हारे लिए ज़िम्मेदार हैं तथा तुम्हें शिक्षा देते हैं.
जो अपने भले कामों के लिए सुनाम हो; जिसने अपनी संतान का उत्तम पालन पोषण किया हो; आतिथ्य सत्कार किया हो; पवित्र लोगों के चरण धोए हों; दीन-दुःखियों की सहायता की हो तथा सब प्रकार के भले कामों में लीन रही हो.