ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 4:43 - सरल हिन्दी बाइबल

दो दिन बाद मसीह येशु ने गलील प्रदेश की ओर प्रस्थान किया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दो दिन बाद वह वहाँ से गलील को चल पड़ा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर उन दो दिनों के बाद वह वहां से कूच करके गलील को गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब दो दिन बीत गये तब येशु वहाँ से गलील प्रदेश को गये। (

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर उन दो दिनों के बाद वह वहाँ से निकल कर गलील को गया,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर दो दिन बाद वह वहाँ से गलील की ओर निकला,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर उन दो दिनों के बाद वह वहाँ से निकलकर गलील को गया।

अध्याय देखें



यूहन्ना 4:43
8 क्रॉस रेफरेंस  

और नाज़रेथ नगर को छोड़ कफ़रनहूम नगर में बस गए, जो झील तट पर ज़ेबुलून तथा नफताली नामक क्षेत्र में था.


तब आन्द्रेयास उन्हें मसीह येशु के पास लाए. मसीह येशु ने शिमओन की ओर देखकर कहा, “तुम योहन के पुत्र शिमओन हो, तुम कैफ़स अर्थात् पेतरॉस कहलाओगे.”


तब शमरियावासियों की विनती पर मसीह येशु दो दिन तक उनके मध्य रहे


यद्यपि मसीह येशु स्वयं स्पष्ट कर चुके थे कि भविष्यवक्ता को अपने ही देश में सम्मान नहीं मिलता,


मसीह येशु दोबारा गलील प्रदेश के काना नगर में आए, जहां उन्होंने जल को दाखरस में बदला था. कफ़रनहूम नगर में एक राजकर्मचारी था, जिसका पुत्र अस्वस्थ था.


सुनो, परमेश्वर की सच्चाई की पुष्टि करने के लिए मसीह येशु ख़तना किए हुए लोगों के सेवक बन गए कि पूर्वजों से की गई प्रतिज्ञाओं की पुष्टि हो