ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 31:26 - सरल हिन्दी बाइबल

यह सुन मैं जाग पड़ा. उस समय मुझे यह बोध हुआ कि मेरी निद्रा मेरे लिए सुखद अनुभूति छोड़ गई है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह सुनने के बाद मैं (यिर्मयाह) जगा और अपने चारों ओर देखा। वह बड़ी आनन्ददायक नींद थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस पर मैं जाग उठा, और देखा, ओर मेरी नीन्द मुझे मीठी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब मैं नींद से जाग उठा। मैंने इधर-उधर देखा। मुझे अपनी नींद बहुत मीठी लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस पर मैं जाग उठा, और देखा, और मेरी नींद मुझे मीठी लगी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस पर मैं जाग उठा, और देखा, और मेरी नींद मुझे मीठी लगी।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 31:26
5 क्रॉस रेफरेंस  

अचानक याकोब की नींद खुल गई और कहा, “निश्चय इस स्थान पर याहवेह की उपस्थिति है और मुझे यह मालूम ही न था.”


तुम्हारा सुबह जाग उठना देर तक जागे रहना, संकटपूर्ण श्रम का भोजन करना व्यर्थ है; क्योंकि याहवेह द्वारा नींद का अनुदान उनके लिए है, जिनसे वह प्रेम करते हैं.


अपनी धार्मिकता के कारण मैं आपके मुख का दर्शन करूंगा; जब मैं प्रातः आंखें खोलूं, तो आपके स्वरूप का दर्शन मुझे आनंद से तृप्‍त कर देगा.


जब तुम बिछौने पर जाओगे तो निर्भय रहोगे; नींद तुम्हें आएगी और वह नींद सुखद नींद होगी.