यिर्मयाह 31:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 इस पर मैं जाग उठा, और देखा, और मेरी नींद मुझे मीठी लगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 यह सुनने के बाद मैं (यिर्मयाह) जगा और अपने चारों ओर देखा। वह बड़ी आनन्ददायक नींद थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 इस पर मैं जाग उठा, और देखा, ओर मेरी नीन्द मुझे मीठी लगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 तब मैं नींद से जाग उठा। मैंने इधर-उधर देखा। मुझे अपनी नींद बहुत मीठी लगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 इस पर मैं जाग उठा, और देखा, और मेरी नींद मुझे मीठी लगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 यह सुन मैं जाग पड़ा. उस समय मुझे यह बोध हुआ कि मेरी निद्रा मेरे लिए सुखद अनुभूति छोड़ गई है. अध्याय देखें |