ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 21:22 - सरल हिन्दी बाइबल

किबज़यिम तथा बेथ-होरोन और इसके चराइयों के साथ; चार नगर दिये.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किबसैम, बेथोरोन भी उन्हें दिये। सब मिलाकर ये चार नगर और उनके सारे खेत उनके जानवरों के लिये थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किब्‍सइम और बेतहोरोन; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

किबसैम, और बेथोरोन; ये चार नगर दिए गए।

अध्याय देखें



यहोशू 21:22
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब शलोमोन ने गेज़ेर नगर को दोबारा से बसाया तथा घाटी क्षेत्र में बेथ-होरोन,


योकमेअम, बेथ-होरोन,


याहवेह ने शत्रु को इस्राएलियों के सामने कमजोर कर दिया, तथा गिबयोन पर बड़ा विरोध किया. और बेथ-होरोन के मार्ग की चढ़ाई पर उनका पीछा किया और अज़ेका तथा मक्‍केदा तक उनको मारते गए.


यह पश्चिम से होते हुए यफलेतियों की सीमा से आगे बढ़ते हुए बेथ-होरोन तथा गेज़ेर से होती हुई भूमध्य-सागर तट पर खत्म होती है.


उनके परिवारों के अनुसार एफ्राईम वंश के मीरास की सीमाएं इस प्रकार थी: पूर्व में उनकी सीमा अटारोथ-अद्दार से लेकर उच्चतर बेथ-होरोन तक थी.


उन्होंने इन्हें एफ्राईम के पर्वतीय प्रदेश से शेकेम (जो मनुष्य के हत्यारे के लिए ठहराए शरण शहर) और गेज़ेर


दान के गोत्र से: एलतके, गिब्बथोन,