ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 18:24 - सरल हिन्दी बाइबल

कफर-अम्मोनी, ओफनी तथा गेबा; ये सभी बारह नगर, उनके गांवों सहित.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा। ये बारह नगर, उस छोटे क्षेत्र में, उनके आस पास खेतों सहित थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गांव मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कफर-अम्‍मोनी, ओफनी और गेबा। गाँवों सहित नगरों की संख्‍या बारह थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कपरम्मोनी, ओप्रनी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गाँव मिले।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कपरम्मोनी, ओफनी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गाँव मिले।

अध्याय देखें



यहोशू 18:24
10 क्रॉस रेफरेंस  

दावीद ने वैसा ही किया, जैसा याहवेह ने आदेश दिया था. उन्होंने गिबयोन से लेकर गेज़ेर तक फिलिस्तीनियों को मार गिराया.


इसके बाद राजा आसा ने यहूदिया में सभी के लिए घोषणा की—किसी को छूट नहीं थी—सबने मिलकर राजा बाशा द्वारा लगाई निर्माण-सामग्री, पत्थर और लकड़ी लेकर आसा द्वारा बनाए जा रहे बिन्यामिन और मिज़पाह के गेबा में लगा दी.


राजा ने यहूदिया के सारी नगरों से पुरोहितों को इकट्ठा कर गेबा से बेअरशेबा तक पूजा स्थलों को, जहां पुरोहित धूप जलाया करते थे, दूषित कर दिया, फिर द्वारों पर प्रतिष्ठित पूजा स्थलों को अर्थात् जो हाकिम यहोशू के फाटक के पास थे और फाटकों के बायीं ओर ढाली गई मूर्तियों को नाश कर दिया.


रामाह तथा गेबा के निवासी 621


रामाह तथा गेबा के निवासी 621


वे घाटी पार करके, “वे गेबा में रात रुकेंगे.” रामाह डरा हुआ है; शाऊल का गिबियाह भाग गया है.


अव्वीम, पाराह, ओफ़राह,


गिबयोन, रामाह, बएरोथ,


बिन्यामिन गोत्र से: गिबयोन, गेबा,


योनातन ने गेबा में स्थित फिलिस्तीनियों की टुकड़ी को हरा दिया. फिलिस्तीनियों को इसकी सूचना प्राप्‍त हो गई. स्थिति को समझते हुए शाऊल ने सारे इस्राएल में यह संदेश भिजवा दिया, “सारे इब्री सावधान हो जाएं!”