यहोशू 18:24 - पवित्र बाइबल24 कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा। ये बारह नगर, उस छोटे क्षेत्र में, उनके आस पास खेतों सहित थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 कपरम्मोनी, ओप्नी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गांव मिले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 कफर-अम्मोनी, ओफनी और गेबा। गाँवों सहित नगरों की संख्या बारह थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 कपरम्मोनी, ओप्रनी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गाँव मिले। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 कफर-अम्मोनी, ओफनी तथा गेबा; ये सभी बारह नगर, उनके गांवों सहित. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 कपरम्मोनी, ओफनी और गेबा; ये बारह नगर और इनके गाँव मिले। अध्याय देखें |
तब राजा आसा ने यहूदा के सभी लोगों को आदेश दिया कि हर एक व्यक्ति को सहायता देनी होगी। वे रामा को गए और उन्होंने उन पत्थरों और लकड़ियों को उठा लिया जिनका उपयोग बाशा नगर को दृढ़ बनाने के लिये कर रहा था। वे उन चीजों को बिन्यामीन प्रदेश में गेबा और मिस्पा को ले गए। तब आसा ने उन दोनों नगरों को बहुत अधिक दृढ़ बनाया।
उस समय याजक बलि यरूशलेम को नहीं लाते थे और उसे मन्दिर की वेदी पर नहीं चढ़ाते थे। याजक सारे यहूदा के नगरों में रहते थे और वे उन नगरों में उच्च स्थानों पर सुगन्धि जलाते तथा बलि भेंट करते थे। वे उच्च स्थान गेबा से लेकर बेर्शेबा तक हर जगह थे। याजक अपनी अखमीरी रोटी उन नगरों में साधारण लोगों के साथ खाते थे, किन्तु यरूशलेम के मन्दिर में बने याजकों के लिये विशेष स्थान पर नहीं। परन्तु राजा योशिय्याह ने उन उच्च स्थानों को भ्रष्ट (नष्ट) कर डाला और याजकों को यरूशलेम ले गया। योशिय्याह ने उन उच्च स्थानों को भी नष्ट किया था जो यहोशू—द्वार के पास बायीं ओर थे। (यहोशू नगर का प्रशासक था।)