तब यहोयादा का पुत्र बेनाइयाह भीतर गया, और योआब पर वार कर उसका वध कर दिया, और उसे बंजर भूमि के पास उसके घर पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
यहोशू 15:61 - सरल हिन्दी बाइबल निर्जन प्रदेश में: बेथ-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह, पवित्र बाइबल यहूदा के लोगों को मरुभूमि में नगर दिये गये थे। उन नगरों की सूची यह है: बेतराबा, मिद्दीन, सकाका, Hindi Holy Bible और जंगल में ये नगर हैं, अर्थात बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निर्जन प्रदेश में स्थित ये नगर भी थे : बेत-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जंगल में ये नगर हैं : अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जंगल में ये नगर हैं अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; |
तब यहोयादा का पुत्र बेनाइयाह भीतर गया, और योआब पर वार कर उसका वध कर दिया, और उसे बंजर भूमि के पास उसके घर पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
कालांतर में यहूदिया प्रदेश के बंजर भूमि में बपतिस्मा देनेवाला योहन आकर यह प्रचार करने लगे,
फिर सीमा उत्तर दिशा से बढ़कर बेथ-होगलाह तक और उत्तर में बेथ-अराबाह से आगे बढ़ते हुए रियूबेन के पुत्र बोहन की शिला तक पहुंची.
यहां यहोशू और उनके साथ के सैनिकों ने उनके सामने कमजोर होने का दिखावा किया. वे पीठ दिखाते हुए निर्जन प्रदेश में भागने लगे.