Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:61 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

61 जंगल में ये नगर हैं अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

61 यहूदा के लोगों को मरुभूमि में नगर दिये गये थे। उन नगरों की सूची यह है: बेतराबा, मिद्दीन, सकाका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

61 और जंगल में ये नगर हैं, अर्थात बेतराबा, मिद्दीन, सकाका;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

61 निर्जन प्रदेश में स्‍थित ये नगर भी थे : बेत-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

61 जंगल में ये नगर हैं : अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

61 निर्जन प्रदेश में: बेथ-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:61
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोयादा के पुत्र बनायाह ने जाकर योआब को मार डाला; और उसको जंगल में उसी के घर में मिट्टी दी गई।


उन दिनों में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला आकर यहूदिया के जंगल में यह प्रचार करने लगा:


बेथोग्ला को चढ़ते हुए बेतराबा की उत्तर की ओर होकर रूबेनी बोहन नामक पत्थर तक चढ़ गया;


फिर किर्यतबाल (जो किर्यत्यारीम भी कहलाता है) और रब्बाह; ये दो नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।


निबशान, नमक का नगर और एनगदी, ये छः नगर हैं और इनके गाँव भी हैं।


वहाँ से वह उत्तर की ओर जाकर अराबा के सामने के पहाड़ की ओर से होते हुए अराबा को उतरी;


तब यहोशू और सब इस्राएली उनसे मानो हार मानकर जंगल का मार्ग लेकर भाग निकले।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों