ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:38 - सरल हिन्दी बाइबल

दिलआन, मिज़पाह, योकथएल,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दिलान, मिस्पे, योक्तेल,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दिलान, मिस्पे, योक्तेल,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दिल्आन, मिस्‍पेह, योक्‍तएल,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दिलान, मिस्पे, योक्‍तेल,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दिलान, मिस्पे, योक्तेल,

अध्याय देखें



यहोशू 15:38
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसने नमक की घाटी में दस हज़ार एदोमियों को मार गिराया. भयंकर युद्ध के द्वारा उसने सेला नगर अपना लिया, और उसे एक नया नाम दिया: योकथएल, जो आज तक प्रचलित है.


उसने यरदन के दोनों तटों पर बसे कनानी, हित्ती, अमोरी, परिज्ज़ी तथा पर्वतीय यबूसी लोगों को, मिज़पाह के हरमोन पर्वत की तराई के निवासी हिव्वी लोगों के लिए भी दूत भेजे.


सेनान, हदाशा, मिगदल-गाद,


लाकीश, बोत्सकथ, एगलोन,


फलस्वरूप दान से बेअरशेबा तक सारे इस्राएली, जिनमें गिलआदवासी भी शामिल थे, बाहर निकल आए. उन्होंने एकजुट होकर मिज़पाह में याहवेह के सामने सभा रखी.


इस्राएल वंशजों ने यह पूछताछ की, “इस्राएल के सारे गोत्रों में से ऐसा कौन है, जो इस सभा में याहवेह के सामने नहीं आया है?” क्योंकि उन्होंने बड़ी गंभीरता पूर्वक यह शपथ ली थी, “जो कोई मिज़पाह में याहवेह के सामने उपस्थित न होगा, उसे निश्चित ही प्राण-दंड दिया जाएगा.”


तब शमुएल ने मिज़पाह में याहवेह के सामने एक सार्वजनिक सभा बुलाई.


वर्ष-प्रतिवर्ष वह भ्रमण करते हुए बेथेल, गिलगाल तथा मिज़पाह ये तीन मुख्यालयों पर जाकर इस्राएल का न्याय करते थे.