ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 12:23 - सरल हिन्दी बाइबल

नाफ़ात-दोर में दोर का राजा एक गिलगाल में गोयिम का राजा एक

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दोर के पर्वतों में दोर का राजा गिलगाल में गोयीम का राजा

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एक, दोर नाम ऊंचे देश में के दोर का राजा; एक, गिलगाल में के गोयीम का राजा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दोर (समुद्र तट का), गोयिम (गिलगाल का)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एक, दोर नामक ऊँचे देश में के दोर का राजा; एक, गिलगाल में के गोयीम का राजा;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एक, दोर नामक ऊँचे देश के दोर का राजा; एक, गिलगाल के गोयीम का राजा;

अध्याय देखें



यहोशू 12:23
6 क्रॉस रेफरेंस  

यद्यपि दुःख का समय हटेगा. पहले उसने ज़ेबुलून और नफताली से घृणा की थी, किंतु भविष्य में वह समुद्र के रास्ते यरदन के उस पार, अन्यजातियों का गलील प्रदेश सम्मानित किया जायेगा—


उत्तर के पर्वतीय क्षेत्र के राजाओं, किन्‍नेरेथ के दक्षिण, अराबाह में यरदन नदी की घाटी के राजाओं, तराई के राजाओं तथा पश्चिमी समुद्रतट के राजाओं के पास अपने दूत भेजे.


इस्साखार तथा आशेर के भूमि प्रदेश के अंदर में ही मनश्शेह को ये दिए गये: बेथ-शान तथा इसके चारों ओर के गांवों, इब्लीम तथा इसके चारों ओर के गांवों, दोर तथा इसके चारों ओर के गांवों, एन-दोर तथा इसके चारों ओर के गांवों, तानख तथा इसके चारों ओर के गांवों, मगिद्दो तथा इसके चारों ओर के गांवों. (और तीसरा नगर नाफ़ोथ था.)


यह पहले महीने का दसवां दिन था, जब लोग यरदन नदी पार कर निकल आए, और गिलगाल में येरीख़ो के पूर्व में अपने पड़ाव डाल दिया.