Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 12:22 - सरल हिन्दी बाइबल

22 केदेश का राजा एक कर्मेल के योकनआम का राजा एक

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 केदेश का राजा कर्मेल में योकनाम का राजा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 एक, केदेश का राजा; एक, कर्मैल में के योकनाम का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 केदश, योक-नआम (कर्मेल का),

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 एक, केदेश का राजा; एक, कर्मेल में के योकनाम का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 एक, केदेश का राजा; एक, कर्मेल में योकनाम का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 12:22
12 क्रॉस रेफरेंस  

अहीलूद का पुत्र बाअना, तानख और मगिद्दो में और येज़्रील घाटी के ज़ारेथान के पास संपूर्ण बेथ-शान, बेथ-शान तक और आबेल-मेहोलाह से लेकर योकमेअम;


वह अत्यंत आनंदित होगी तथा जय जयकार और उसे लबानोन का शौर्य दिया जायेगा उसकी समृद्धि कर्मेल तथा शारोन के समान हो जाएगी, वे याहवेह की महिमा, परमेश्वर के प्रताप को देखेंगे.


“जिनका नाम है सेनाओं के याहवेह, जो राजा है, उनकी वाणी है, मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूं, यह सुनिश्चित है कि जो पर्वतों में ताबोर-सदृश प्रभावशाली, अथवा सागर तट के कर्मेल पर्वत सदृश है, वह आएगा.


तानख का राजा एक मगिद्दो का राजा एक


केदेश, हाज़ोर, यिथनान,


माओन, कर्मेल, ज़ीफ़, युताह,


इसके बाद सीमा पश्चिम में मरालाह की दिशा में बढ़ गई, तब इसने दब्बेशेथ का स्पर्श किया और फिर सीमा योकनआम की निकटवर्ती सरिता तक पहुंची.


केदेश, एद्रेइ, एन-हाज़ेर,


इसके लिए उन्होंने नफताली के पर्वतीय प्रदेश के गलील में केदेश, एफ्राईम के पर्वतीय प्रदेश में शेकेम तथा यहूदिया के पर्वतीय प्रदेश में किरयथ-अरबा, अर्थात् हेब्रोन को शरण के शहर निश्चित किया.


नफताली गोत्र से: उन्होंने उन्हें गलील में केदेश (जो हत्यारे के लिए निश्चित शरण शहर था), हम्मोथ-दोर तथा करतान; उनके चराइयों सहित तीन नगर दिये.


मेरारी वंश के परिवारों को, जो लेवी गोत्र से बचे हुए थे: उन्होंने ज़ेबुलून के गोत्र से: योकनआम, करता,


कालेब के कुल का एक व्यक्ति था, वह माओन नगर का निवासी था. कर्मेल नगर के निकट वह एक भूखण्ड का स्वामी था. वह बहुत ही धनी व्यक्ति था. उसके तीन हज़ार भेड़ें, तथा एक हज़ार बकरियां थी.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों