ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 45:10 - सरल हिन्दी बाइबल

तुम सही नाप का उपयोग करो, सही एफाह और सही बत का उपयोग करो.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“लोगों को ठगना बन्द करो। सही बाटों और मापों का उपयोग करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तुम्हारे पास सच्चा तराजू, सच्चा एपा, और सच्चा बत रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तुम्‍हारा तराजू, नाप-तौल के बांट और द्रव्‍य पदार्थ नापने का पात्र सच्‍चा और खरा होना चाहिए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तुम्हारे पास सच्‍चा तराजू, सच्‍चा एपा, और सच्‍चा बत रहे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तुम्हारे पास सच्चा तराजू, सच्चा एपा, और सच्चा बत रहे।

अध्याय देखें



यहेजकेल 45:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

अशुद्ध माप याहवेह के लिए घृणास्पद है, किंतु शुद्ध तोल माप उनके लिए आनंद है.


शुद्ध माप याहवेह द्वारा निर्धारित होते हैं; सभी प्रकार के माप पर उन्हीं की स्वीकृति है.


याहवेह के समक्ष असमान तुला और असमान माप घृणास्पद हैं.


याहवेह के लिए सच्चाई तथा न्याय्यता कहीं अधिक स्वीकार्य है.


दस एकड़ के दाख की बारी से सिर्फ एक बत दाखरस ही मिलेगा; और होमेर भर बीज से एक एफा उपज होगी.”


तुम अपनी झोली में एक ही माप, भिन्‍न-भिन्‍न माप नहीं रखोगे; एक गुरुतर और अन्य लघुतर.


तुम्हारे माप पूरा और सही-सही ही हों, कि उसे देश में, जो याहवेह तुम्हारे परमेश्वर तुम्हें प्रदान कर रहे हैं, तुम लंबी आयु पाओ.