ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 4:14 - सरल हिन्दी बाइबल

बीज बोनेवाला वचन बोता है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किसान जो बोता है, वह वचन है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बोने वाला वचन बोता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बोने वाला परमेश्‍वर का वचन बोता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बोनेवाला वचन बोता है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बोनेवाला वचन बोता है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बोनेवाला वचनबोता है।

अध्याय देखें



मरकुस 4:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

क्या ही धन्य हो तुम, जो जल के स्रोतों के पास बीज बोते हो, और गधे और बैल को आज़ादी से चराते हो.


जब कोई व्यक्ति राज्य के विषय में सुनता है किंतु उसे समझा नहीं करता, शैतान आता है और वह, जो उसके हृदय में रोपा गया है, झपटकर ले जाता है. यह वह बीज है जो मार्ग के किनारे गिर गया था.


उन्होंने भीड़ से दृष्टान्तों में अनेक विषयों पर चर्चा की. येशु ने कहा: “एक किसान बीज बोने के लिए निकला.


येशु ने दृष्टांत की व्याख्या इस प्रकार की, “अच्छे बीज बोनेवाला मनुष्य का पुत्र है.


वहां इतनी विशाल भीड़ इकट्ठी हो गई कि कहीं कोई स्थान शेष न रहा—यहां तक कि द्वार के सामने भी नहीं और मसीह येशु पवित्र शास्त्र की शिक्षा दे रहे थे.


तब मसीह येशु ने उनसे प्रश्न किया, “क्या यह दृष्टांत तुम्हारी समझ में नहीं आया? तब तुम अन्य सब दृष्टान्तों का अर्थ कैसे समझोगे?


मार्ग के किनारे की भूमि वे लोग हैं, जिनमें सुसमाचार बोया तो जाता है किंतु जैसे ही वे उसे सुनते हैं शैतान आकर उस बोये हुए सुसमाचार को उठा ले जाता है.


“सुनो! एक किसान बीज बोने के लिए निकला.


ये सबूत हमें उनसे प्राप्‍त हुए हैं, जो प्रारंभ ही से इनके प्रत्यक्षदर्शी और परमेश्वर के वचन के सेवक रहे.


“इस दृष्टांत का अर्थ यह है: बीज परमेश्वर का वचन है.


वे, जो यहां वहां बिखर गए थे, शुभ संदेश सुनाने लगे.