उनके मुख से निकले आदेशों का मैं सदैव पालन करता रहा हूं; उनके आदेशों को मैं अपने भोजन से अधिक अमूल्य मानता रहा हूं.
मत्ती 6:11 - सरल हिन्दी बाइबल आज हमें हमारा दैनिक आहार प्रदान कीजिए. पवित्र बाइबल दिन प्रतिदिन का आहार तू आज हमें दे। Hindi Holy Bible हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारा प्रतिदिन का भोजन आज हमें दे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। नवीन हिंदी बाइबल हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। |
उनके मुख से निकले आदेशों का मैं सदैव पालन करता रहा हूं; उनके आदेशों को मैं अपने भोजन से अधिक अमूल्य मानता रहा हूं.
युवा सिंह दुर्बल हो सकते हैं और वे भूखे भी रह जाते हैं, किंतु जो याहवेह के खोजी हैं, उन्हें किसी उपयुक्त वस्तु की घटी नहीं होगी.
मुझसे वह सब अत्यंत दूर कर दीजिए, जो झूठ है, असत्य है; न तो मुझे निर्धनता में डालिए और न मुझे धन दीजिए, मात्र मुझे उतना ही भोजन प्रदान कीजिए, जितना आवश्यक है.
वही ऊंचे स्थान में रहेगा, व चट्टानों में शरण पायेगा. उसे रोटी, और पानी की कमी नहीं होगी.
येशु ने उसे उत्तर दिया, “मनुष्य का जीवन सिर्फ भोजन पर नहीं, बल्कि परमेश्वर के मुख से निकले हुए हर एक शब्द पर भी निर्भर है.”
ऐसे व्यक्तियों के लिए प्रभु येशु मसीह में हमारी विनती भरी आज्ञा है कि वे गंभीरता पूर्वक काम पर लग जाएं तथा वे अपने ही परिश्रम से कमाया हुआ भोजन करें.
यह पता पड़ने पर कि याहवेह ने अपनी प्रजा को भोजन देकर उनकी सुधि ली है, नावोमी ने अपनी दोनों बहुओं के साथ मोआब देश से यहूदिया को लौट जाने का विचार किया.