ये डंडे इतने लंबे थे, कि संदूक के इन डंडों को भीतरी कमरे से देखा जा सकता था मगर इसके बाहर से नहीं. आज तक वे इसी स्थिति में हैं.
मत्ती 27:8 - सरल हिन्दी बाइबल यही कारण है कि आज तक उस खेत को “लहू का खेत” नाम से जाना जाता है. पवित्र बाइबल इसीलिये आज तक वह खेत लहू का खेत के नाम से जाना जाता है। Hindi Holy Bible इस कारण वह खेत आज तक लोहू का खेत कहलाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यही कारण है कि वह जमीन आज तक रक्त की जमीन कहलाती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है। नवीन हिंदी बाइबल इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है। |
ये डंडे इतने लंबे थे, कि संदूक के इन डंडों को भीतरी कमरे से देखा जा सकता था मगर इसके बाहर से नहीं. आज तक वे इसी स्थिति में हैं.
तब उन्होंने इस विषय में विचार-विमर्श कर उस राशि से परदेशियों के अंतिम संस्कार के लिए कुम्हार का एक खेत मोल लिया.
धनराशि लेकर पहरुओं ने वही किया जो उनसे कहा गया था. यहूदियों में यही धारणा आज तक प्रचलित है.
सारे येरूशलेम में यह समाचार फैल गया. यही कारण है कि वह भूमि अब उन्हीं की भाषा में हकलदमा अर्थात् लहू-भूमि के नाम से बदनाम हो गई है.
उन्हें मोआब देश की उस घाटी में बेथ-पिओर के सामने गाड़ दिया गया. आज तक किसी व्यक्ति को यह मालूम न हो सका कि मोशेह की कब्र किस स्थान पर है.
यहोशू ने भी बारह पत्थर यरदन के बीच उस जगह पर रखे, जहां पुरोहित वाचा का संदूक लिए खड़े थे, जो आज तक वहीं हैं.
वह व्यक्ति हित्तियों के देश में चला गया, जहां एक नगर बसाया गया, जिसका नाम उसने लूज़ रखा, जिसे आज तक इसी नाम से जाना जाता है.