और उनसे विचार-विमर्श करने लगा, “यदि मैं येशु को पकड़वा दूं तो आप मुझे क्या देंगे?” उन्होंने उसे गिन कर चांदी के तीस सिक्के दे दिए.
मत्ती 26:16 - सरल हिन्दी बाइबल उस समय से वह येशु को पकड़वाने के लिए सही अवसर की ताक में रहने लगा. पवित्र बाइबल उसी समय से यहूदा यीशु को धोखे से पकड़वाने की ताक में रहने लगा। Hindi Holy Bible और वह उसी समय से उसे पकड़वाने का अवसर ढूंढ़ने लगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस समय से वह येशु को पकड़वाने का अनुकूल अवसर ढूँढ़ने लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह उसी समय से उसे पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा। नवीन हिंदी बाइबल उस समय से वह उसे पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह उसी समय से उसे पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा। |
और उनसे विचार-विमर्श करने लगा, “यदि मैं येशु को पकड़वा दूं तो आप मुझे क्या देंगे?” उन्होंने उसे गिन कर चांदी के तीस सिक्के दे दिए.
अखमीरी रोटी के उत्सव के पहले दिन शिष्यों ने येशु के पास आकर पूछा, “हम आपके लिए फ़सह भोज की तैयारी कहां करें? आप क्या चाहते हैं?”
इससे वे अत्यंत प्रसन्न हो गए और उसे धनराशि देने का वचन दिया. इसलिये यहूदाह एक अवसर के लिए देखता रहा कि वह किसी भी प्रकार सही अवसर पर मसीह येशु को पकड़वा दे.
यहूदाह प्रभु येशु को उनके हाथ पकड़वा देने के ऐसे सुअवसर की प्रतीक्षा करने लगा, जब आस-पास भीड़ न हो.
जब पौलॉस धार्मिकता, संयम तथा आनेवाले न्याय का वर्णन कर रहे थे, फ़ेलिक्स ने भयभीत हो पौलॉस से कहा, “इस समय तो तुम जाओ. जब मेरे पास समय होगा, मैं स्वयं तुम्हें बुलवा लूंगा.”
अब हमारे भाई अपोल्लॉस के संबंध में: मैंने उनसे बार-बार विनती की कि वह अन्य भाइयों के साथ तुम्हारे पास आएं किंतु वह इस समय यात्रा के लिए तैयार नहीं किंतु सही अवसर प्राप्त होते ही वह वहां आएंगे.