ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 24:46 - सरल हिन्दी बाइबल

धन्य है वह सेवक, जिसे घर का स्वामी लौटने पर यही करते हुए पाए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

धन्य है वह सेवक जिसे उसका स्वामी जब आता है तो कर्तव्य करते पाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धन्य है, वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा की करते पाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धन्‍य है वह सेवक, जिसका स्‍वामी लौटने पर उसे ऐसा करता हुआ पाए!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धन्य है वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा ही करते पाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

धन्य है वह दास जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा ही करते पाए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धन्य है, वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा ही करते पाए।

अध्याय देखें



मत्ती 24:46
10 क्रॉस रेफरेंस  

“कौन है वह विश्वासयोग्य और समझदार सेवक, जिसे घर का मालिक अपने परिवार की ज़िम्मेदारी सौंप दे कि वह समय के अनुसार सबके लिए भोजन-व्यवस्था करे?


सच्चाई तो यह है कि घर का स्वामी उस सेवक के हाथों में अपनी सारी संपत्ति की ज़िम्मेदारी सौंप देगा.


“तब राजा अपनी दायीं ओर के समूह की तरफ देखकर कहेगा, ‘मेरे पिता के कृपापात्रों! उस राज्य के उत्तराधिकार को स्वीकार करो, जो तुम्हारे लिए सृष्टि की स्थापना के समय से तैयार किया गया है.


धन्य हैं वे दास, जिन्हें स्वामी लौटने पर जागते पाएगा. सच तो यह है कि स्वामी ही सेवक के वस्त्र धारण कर उन्हें भोजन के लिए बैठाएगा तथा स्वयं उन्हें भोजन परोसेगा.


धन्य है वह सेवक, जिसे घर का स्वामी लौटने पर यही करते हुए पाए.


“याद रहे: मैं चोर के समान आऊंगा! धन्य वह है, जो जागता है और अपने वस्त्रों की रक्षा करता है कि उसे लोगों के सामने नग्न होकर लज्जित न होना पड़े.”


मैं तुम्हारे कामों, तुम्हारे प्रेम, विश्वास, सेवकाई तथा धीरज को जानता हूं तथा इसे भी कि तुम अब पहले की तुलना में अधिक काम कर रहे हो.