Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 12:43 - सरल हिन्दी बाइबल

43 धन्य है वह सेवक, जिसे घर का स्वामी लौटने पर यही करते हुए पाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

43 वह सेवक धन्य है जिसे उसका स्वामी जब आये तो उसे वैसा ही करते पाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

43 धन्य है वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा ही करते पाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

43 धन्‍य है वह सेवक, जिसका स्‍वामी लौटने पर उसे ऐसा करता हुआ पाएगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

43 धन्य है वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा ही करते पाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

43 धन्य है वह दास, जिसे उसका स्वामी आकर ऐसा करते हुए पाए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 12:43
8 क्रॉस रेफरेंस  

पृथ्वी पर मेरी दृष्टि उन्हीं पर रहेगी जो विश्वासयोग्य हैं, कि वे मेरे साथ निवास कर सकें; मेरा सेवक वही होगा, जिसका आचरण निष्कलंक है.


अंजीर का फल वही खाता है, जो उस वृक्ष की देखभाल करता है, वह, जो अपने स्वामी का ध्यान रखता है, सम्मानित किया जाएगा.


क्या ही धन्य है वह व्यक्ति जो ऐसा ही करता है, वह मनुष्य जो इस पर अटल रहकर इसे थामे रहता है, जो शब्बाथ को दूषित न करने का ध्यान रखता है, तथा किसी भी गलत काम करने से अपने हाथ को बचाये रखता है.”


धन्य है वह सेवक, जिसे घर का स्वामी लौटने पर यही करते हुए पाए.


धन्य हैं वे दास, जिन्हें स्वामी लौटने पर जागते पाएगा. सच तो यह है कि स्वामी ही सेवक के वस्त्र धारण कर उन्हें भोजन के लिए बैठाएगा तथा स्वयं उन्हें भोजन परोसेगा.


प्रभु ने उत्तर दिया, “वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान भंडारी कौन होगा जिसे स्वामी सभी सेवकों का प्रधान ठहराए कि वह अन्य सेवकों को निर्धारित समय पर भोज्य सामग्री दे दे.


सच्चाई तो यह है कि घर का स्वामी उस सेवक के हाथों में अपनी सारी संपत्ति की ज़िम्मेदारी सौंप देगा.


इसलिये प्रिय भाई बहनो, जब तुम उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हो, कोशिश करो कि प्रभु की दृष्टि में निष्कलंक तथा निर्दोष पाए जाओ तथा तुममें उनकी शांति का वास हो.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों