ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 22:33 - सरल हिन्दी बाइबल

भीड़ उनकी शिक्षा को सुनकर चकित थी.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब लोगों ने यह सुना तो उसके उपदेश पर वे बहुत चकित हो गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह सुनकर लोग उसके उपदेश से चकित हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह सुन कर लोग उनकी शिक्षा पर बहुत चकित हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह सुनकर लोग उसके उपदेश से चकित हुए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

लोग यह सुनकर उसके उपदेश से आश्‍चर्यचकित हुए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह सुनकर लोग उसके उपदेश से चकित हुए।

अध्याय देखें



मत्ती 22:33
8 क्रॉस रेफरेंस  

इस पर वे चकित होकर येशु को छोड़कर वहां से चले गए.


मसीह येशु ने उनसे कहा, “जो कयसर का है, वह कयसर को दो और जो परमेश्वर का, वह परमेश्वर को.” यह सुन वे दंग रह गए.


शब्बाथ पर वे यहूदी सभागृह में शिक्षा देने लगे. उनको सुन उनमें से अनेक चकित हो कहने लगे. “कहां से प्राप्‍त हुआ इसे यह सब? कहां से प्राप्‍त हुआ है इसे यह बुद्धि कौशल और हाथों से यह अद्भुत काम करने की क्षमता?


जिस किसी ने भी उनको सुना, वह उनकी समझ और उनके उत्तरों से चकित थे.


सभी प्रभु येशु की सराहना कर रहे थे तथा उनके मुख से निकलने वाले सुंदर विचारों ने सबको चकित कर रखा था. वे आपस में पूछ रहे थे, “यह योसेफ़ का ही पुत्र है न?”


संतरियों ने उत्तर दिया, “ऐसा बतानेवाला हमने आज तक नहीं सुना.”