मत्ती 16:5 - सरल हिन्दी बाइबल झील की दूसरी ओर पहुंचने पर शिष्यों ने पाया कि वे अपने साथ भोजन रखना भूल गए थे. पवित्र बाइबल यीशु के शिष्य झील के पार चले आये, पर वे रोटी लाना भूल गये। Hindi Holy Bible और चेले पार जाते समय रोटी लेना भूल गए थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिष्य झील के उस पार पहुँचे। वे अपने साथ रोटियाँ लाना भूल गये थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चेले झील के उस पार पहुँचे, पर वे रोटी लेना भूल गए थे। नवीन हिंदी बाइबल शिष्य उस पार पहुँचे परंतु रोटी ले जाना भूल गए थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और चेले झील के उस पार जाते समय रोटी लेना भूल गए थे। |
व्यभिचारी और परमेश्वर के प्रति निष्ठाहीन पीढ़ी चिह्न खोजती है किंतु इसे योनाह के चिह्न के अतिरिक्त और कोई चिह्न नहीं दिया जाएगा.” और येशु उन्हें वहीं छोड़कर चले गए.
उसी समय येशु ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, “फ़रीसियों और सदूकियों के खमीर से सावधान रहना.”