सभी ने खाया और तृप्त हुए और शिष्यों ने तोड़ी गई रोटियों के शेष टुकड़ों को इकट्ठा कर सात बड़े टोकरे भर लिए.
मत्ती 15:38 - सरल हिन्दी बाइबल वहां जितनों ने भोजन किया था उनमें स्त्रियों और बालकों के अतिरिक्त पुरुषों ही की संख्या कोई चार हज़ार थी. पवित्र बाइबल औरतों और बच्चों को छोड़कर वहाँ चार हज़ार पुरुषों ने भोजन किया। Hindi Holy Bible और खाने वाले स्त्रियों और बालकों को छोड़ चार हजार पुरूष थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भोजन करने वालों में स्त्रियों और बच्चों के अतिरिक्त चार हजार पुरुष थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) खानेवाले स्त्रियों और बालकों को छोड़ चार हज़ार पुरुष थे। नवीन हिंदी बाइबल खानेवालों में स्त्रियों और बच्चों को छोड़ चार हज़ार पुरुष थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और खानेवाले स्त्रियों और बालकों को छोड़ चार हजार पुरुष थे। |
सभी ने खाया और तृप्त हुए और शिष्यों ने तोड़ी गई रोटियों के शेष टुकड़ों को इकट्ठा कर सात बड़े टोकरे भर लिए.