“ज़ेबुलून सागर के किनारे रहेगा और इसका समुद्री तट जहाजों के लिए सुरक्षित होगा, और उसकी सीमा सीदोन देश तक फैल जायेगी.
मत्ती 15:21 - सरल हिन्दी बाइबल तब येशु वहां से निकलकर सोर और सीदोन प्रदेश में एकांतवास करने लगे. पवित्र बाइबल फिर यीशु उस स्थान को छोड़ कर सूर और सैदा की ओर चल पड़ा। Hindi Holy Bible यीशु वहां से निकलकर, सूर और सैदा के देशों की ओर चला गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु ने वहाँ से विदा हो कर सोर और सदोम प्रदेशों के लिए प्रस्थान किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु वहाँ से निकलकर, सूर और सैदा के प्रदेश की ओर चला गया। नवीन हिंदी बाइबल फिर यीशु वहाँ से निकलकर सूर और सैदा के क्षेत्रों में चला गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यीशु वहाँ से निकलकर, सोर और सीदोन के देशों की ओर चला गया। |
“ज़ेबुलून सागर के किनारे रहेगा और इसका समुद्री तट जहाजों के लिए सुरक्षित होगा, और उसकी सीमा सीदोन देश तक फैल जायेगी.
ये ही मनुष्य को अशुद्ध करती हैं, किंतु हाथ धोए बिना भोजन करने से कोई व्यक्ति अशुद्ध नहीं होता.”
और याहवेह ने उन्हें इस्राएल के अधीन कर दिया. इस्राएली बृहत्-सीदोन से मिसरेफोत-मयिम तक तथा पूर्व में मिज़पाह घाटी तक उनका पीछा करते चले गए. उन्होंने उनको ऐसा मारा, कि उनमें से एक भी योद्धा जीवित न रहा.
“मैं इस्राएलियों के सामने से लबानोन के पर्वतीय क्षेत्र के पूरे निवासियों को, जो मिसरेफोत-मयिम तक बसे हैं, सीदोनियों को, सबको भगा दूंगा. और मेरे कहे अनुसार यह देश इस्राएलियों को मीरास में दिया जायेगा,
आशेर ने न तो अक्को के, न सीदोन के, न अहलाब के, न अकज़ीब के, न हेलबा के, न अफेक के, न रेहोब के निवासियों को निकाला.