Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 15:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 यीशु वहाँ से निकलकर, सूर और सैदा के प्रदेश की ओर चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 फिर यीशु उस स्थान को छोड़ कर सूर और सैदा की ओर चल पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 यीशु वहां से निकलकर, सूर और सैदा के देशों की ओर चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 येशु ने वहाँ से विदा हो कर सोर और सदोम प्रदेशों के लिए प्रस्‍थान किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 फिर यीशु वहाँ से निकलकर सूर और सैदा के क्षेत्रों में चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 तब येशु वहां से निकलकर सोर और सीदोन प्रदेश में एकांतवास करने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 15:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

आशेर ने अक्‍को, सीदोन, अहलाब, अकजीब, हेलबा, अपीक, और रहोब के निवासियों को न निकाला;


फिर लबानोन से लेकर मिस्रपोतमैम तक सीदोनियों के पहाड़ी देश के निवासी। इनको मैं इस्राएलियों के सामने से निकाल दूँगा; इतना हो कि तू मेरी आज्ञा के अनुसार चिट्ठी डाल डालकर उनका देश इस्राएल को बाँट दे।


और यहोवा ने उनको इस्राएलियों के हाथ में कर दिया, इसलिये उन्होंने उन्हें मार लिया, और बड़े नगर सीदोन और मिस्रपोतमैम तक, और पूर्व की ओर मिस्पे के मैदान तक उनका पीछा किया; और उनको मारा, और उनमें से किसी को जीवित न छोड़ा।


जबूलून समुद्र के तीर पर निवास करेगा, वह जहाजों के लिये बन्दरगाह का काम देगा, और उसका परला भाग सीदोन के निकट पहुँचेगा।


ये ही हैं जो मनुष्य को अशुद्ध करती हैं, परन्तु हाथ बिना धोए भोजन करना मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों