मत्ती 11:30 - सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि सहज है मेरा जूआ और हल्का है मेरा बोझ.” पवित्र बाइबल क्योंकि वह जुआ जो मैं तुम्हें दे रहा हूँ बहुत सरल है। और वह बोझ जो मैं तुम पर डाल रहा हूँ, हल्का है।” Hindi Holy Bible क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि मेरा जूआ सहज है और मेरा बोझ हलका है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।” नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मेरा जुआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।” |
हे मनुष्य, उन्होंने तुम्हें दिखाया है कि क्या अच्छा है. और याहवेह तुमसे क्या अपेक्षा करता है? न्याय के काम करो और दया करो और परमेश्वर के साथ नम्रता से चलो.
शब्बाथ पर येशु और उनके शिष्य अन्न के खेतों में से होकर जा रहे थे. उनके शिष्यों को भूख लग गई और वे बालें तोड़कर खाने लगे.
“मैंने तुमसे ये सब इसलिये कहा है कि तुम्हें मुझमें शांति प्राप्त हो. संसार में तुम्हारे लिए क्लेश ही क्लेश है किंतु आनंदित हो कि मैंने संसार पर विजय प्राप्त की है.”
इसलिये अब तुम लोग इन शिष्यों की गर्दन पर वह जूआ रखकर परमेश्वर को क्यों परख रहे हो, जिसे न तो हम और न हमारे पूर्वज ही उठा पाए?
क्योंकि पवित्र आत्मा तथा स्वयं हमें यह सही लगा कि इन आवश्यक बातों के अलावा तुम पर और कोई बोझ न लादा जाए:
हमारा यह छोटा सा, क्षण-भर का कष्ट हमारे लिए ऐसी अनंत और अत्यधिक महिमा को उत्पन्न कर रहा है, जिसकी तुलना नहीं कर सकते
इसी स्वतंत्रता में बने रहने के लिए मसीह ने हमें स्वतंत्र किया है. इसलिये स्थिर रहो और दोबारा दासत्व के जूए में न जुतो.
परमेश्वर के आदेशों का पालन करना ही परमेश्वर के प्रति हमारे प्रेम का प्रमाण है. उनकी आज्ञा बोझिल नहीं हैं,